क्यों बिहार में ज्वेलरी दुकानों में बुर्का-हिजाब पर लगी रोक? जानिए वजह

Share this News:

UP के बाद अब बिहार में बुर्के-हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री नहीं मिलेगी। लूटपाट को लेकर AIJGF ने नियम लागू किए हैं। अब राज्य की किसी भी ज्वेलरी दुकान में ग्राहक चेहरा ढककर अंदर नहीं जा सकेंगे। सुरक्षा को देखते हुए दुकानों में बुर्का, हिजाब, नकाब, घूंघट, हेलमेट या साफा पहनकर आने वालों की एंट्री बैन रहेगी। यह नियम व्यापारियों और ग्राहकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।

बता दें, हाल ही में उत्तर प्रदेश के झांसी में भी ज्वेलरी शॉप पर बुर्का और घूंघट पहनकर आने वालों को एंट्री न देने के पोस्टर लगाए गए थे।

ऑल इंडिया गोल्ड एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा का कहा- सराफा दुकानें हमेशा अपराधियों के निशाने पर रहती हैं। हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में ज्वेलरी शॉप्स में लूट और फायरिंग की वारदातें बढ़ी हैं। जांच में सामने आया है कि अपराधी चेहरा छिपाकर शॉप में घुसते हैं, जिससे CCTV कैमरों में उनकी पहचान नहीं हो पाती। इसी लूपहोल को बंद करने के लिए अब चेहरा दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अब ग्राहक का चेहरा साफ दिखेगा-एसोसिएशन
एसोसिएशन ने कहा कि यह फैसला किसी विशेष धर्म, वर्ग या समुदाय के विरोध में नहीं है। इसका एकमात्र उद्देश्य सुरक्षा है। व्यापारियों का मानना है कि जब ग्राहक का चेहरा साफ दिखेगा, तो अपराधी वारदात करने से डरेंगे। अगर चेहरा खुला रहेगा, तो पुलिस के लिए भी जांच करना और दोषियों को पकड़ना आसान होगा।

दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकान के बाहर इससे जुड़ा बोर्ड लगाएं और ग्राहकों से विनम्रतापूर्वक नियम का पालन करने का अनुरोध करें। बिहार के ज्वेलर्स का कहना है कि देश के कई बड़े शहरों में हेलमेट पहनकर दुकान में घुसने पर पहले से ही रोक है, अब बिहार में इसे और विस्तार देते हुए घूंघट और नकाब को भी इसमें शामिल किया गया है ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके।

CM नीतीश का हिजाब हटाने का वीडियो वायरल हुआ था
15 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने 1200 से ज्यादा महिला डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। एक अल्पसंख्यक वर्ग से हिजाब पहने एक महिला डॉक्टर नियुक्ति पत्र लेने स्टेज पर पहुंची। इस दौरान CM ने महिला डॉक्टर को पत्र देते हुए, उन्हें हिजाब हटाने के लिए कहा। इससे पहले कि वह कुछ कह पातीं, उन्होंने उनका हिजाब नीचे खींच दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *