झारखंड की राजधानी रांची में आयकर विभाग ने बाबा राइस मिल के कई ठिकानों पर गुरुवार 29 जनवरी को छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है, जो खबर लिखे जाने तक जारी है। आयकर विभाग की टीम कांके रोड, रातु रोड समेत अन्य संबंधित ठिकानों पर एक साथ दबिश दे रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बाबा राइस मिल में संभावित वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर की जा रही है। आयकर विभाग को संदेह है कि मिल के संचालन और लेन-देन में नियमों का उल्लंघन किया गया है।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम मिल से जुड़े सभी वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। टीम कैश ट्रांजेक्शन, बिल, वाउचर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है। इसके साथ ही चालू लेन-देन, खरीद-बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड और खातों से संबंधित कागजातों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारिक हलकों में हलचल देखी जा रही है। फिलहाल विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की बरामदगी या अनियमितता को लेकर जानकारी साझा नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।










