धनबाद सांसद ने बेरमो विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – साजिशें सफल नहीं होंगी

Share this News:

बोकारो में आज धनबाद भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने चास के पंचवटी मैरिज हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष जयदेव राय भी मौजूद थे।

सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेरमो विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि झारखंड में, विशेषकर बेरमो और धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के साथ-साथ सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सांसद ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, लेकिन इसमें वे सफल नहीं होंगे।

सांसद ने यह भी कहा कि बेरमो विधायक ने पैसे के दम पर अपनी पत्नी को, जो पहले राजनीति में सक्रिय नहीं थीं, धनबाद लोकसभा का टिकट दिलाया। जब उनसे यह सवाल किया गया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पुत्रवधू को भी टिकट दिया गया था, तो उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा, “चोरी और सीना जोड़ी नहीं चलेगी। ऐसे लोग दायरे में रहें।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *