पहले चरण के मतदान पर उपेंद्र कुशवाहा ने जताया NDA के पक्ष में रुझान, तेजस्वी पर दिया जवाब

Share this News:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार भर से जो रुझान सामने आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि एनडीए की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा, जो अपेक्षा हम लोगों ने की थी, उससे भी अधिक लोग एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। सभी समाचार और प्रत्यक्ष अनुभव यही बता रहे हैं कि पूरे बिहार में जनता एनडीए के साथ है।”

कुशवाहा ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए ऐसा कहना जरूरी है, क्योंकि अभी केवल प्रथम चरण का मतदान हुआ है और दूसरा चरण अभी बाकी है। उन्होंने कहा, अगर अभी से निराशाजनक बातें करेंगे तो उनके कार्यकर्ता भी निराश हो जाएंगे। यह सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की रणनीति है। लेकिन पूरे बिहार का रुझान बिल्कुल स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में है।”

उपेंद्र कुशवाहा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के कांग्रेस और मुसलमानों को लेकर बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, बिहार में कांग्रेस लंबे समय से प्रभावहीन है, बावजूद इसके सभी धर्मों के लोग सद्भावपूर्ण वातावरण में रह रहे हैं। राजद के शासनकाल में अक्सर कहीं न कहीं धार्मिक तनाव पैदा होता था, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में सभी समुदायों में आपसी सौहार्द कायम है। तमिलनाडु में जो कहा जा रहा है, उसे समझ पाना मुश्किल है।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *