सासाराम के चेनारी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार की शाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की चुनावी सभा के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। सभा के बीच कुछ युवक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का झंडा लेकर मंच के सामने पहुंच गए और लगातार झंडा लहराने लगे।
इस घटना से आसपास के लोगों में कुछ देर के लिए हलचल जरूर मची, लेकिन सभा स्थल पर मौजूद भीड़ या मंच से किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई। झंडा लहराने वाले चार से पांच युवक पूरे कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सासाराम में एनडीए के कार्यक्रमों के दौरान राजद कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा लेकर पहुंचने की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं। दो दिन पहले तिलौथू में अभिनेता पवन सिंह के रोड शो के दौरान भी कुछ युवक राजद का झंडा लेकर पहुंचे थे।
स्थानीय राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह घटनाएं चुनावी माहौल में सियासी प्रतीकवाद और विपक्ष की मौजूदगी का संकेत मानी जा रही हैं।










