वसूली के खिलाफ खड़े हुए ट्रक व्लॉगर राजेश रवानी, डरने की बजाय दिया जवाब

Share this News:

झारखंड में फेमस ट्रक ब्लॉगर राजेश रवानी से वसूली करने की कोशिश कर रहे लोगों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जब वसूलीबाज ट्रक वाले से पैसे मांगते है, तब वह उनसे भिड़ जाता है और पलटकर सवाल करने लगता है।

सड़क पर ट्रक लेकर सामान ढोने वाले ड्राइवरों को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ राज्यों में आज भी वसूली गैंग एक्टिव है, जो बेवजह ही ट्रक ड्राइवरों को परेशान करते है औ उनसे पैसे लेते हैं। झारखंड से लौट रहे फेमस ट्रक व्लॉगर ने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ अंजान लोग उनकी ट्रक को रोककर उनसे वसूली की फिराक में होते हैं।

मगर वह उनसे डरने के बजाय, उल्टा भिड़ जाते हैं और सवाल-जवाब करने लगते हैं। इस दौरान व्लॉगर राजेश को वीडियो बनाता देख एक बंदा तो उन्हें धमकाता भी नजर आता है। लेकिन फिर भी वह उसके सवालों का डंटकर सामना करता है। कागज पूरे होने के साथ अगर ट्रक के पास All India Permit है और ड्राइवर तय नियमों का पालन करते हुए सही से ड्राइव कर रहा है, तो कोई भी परेशान नहीं कर सकता।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *