NDA में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव जारी, उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट से सियासत गरमाई

Share this News:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान खत्म ही नहीं हो रही है। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा की एक ट्वीट ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन सीट शेयरिंग की गांठें अभी भी उलझी हुई हैं। NDA की बात करें तो एक तरफ जहां, चिराग और मांझी टेंशन बढ़ा रहे हैं,वहीं अब RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा के एक ट्वीट ने सियासी अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।

माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी और जदयू के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की नाराजगी सामने आई है। इस बीच दोनों नेताओं जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह आज दोनों नेताओं से अलग अलग और संयुक्त रूप से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक का मकसद सीटों को लेकर बनी नाराजगी को दूर करना और एनडीए के भीतर एकजुटता का संदेश देना है। बता दें कि बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होना है। 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं 14 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *