सारंडा में नक्सली हमला – घात लगाकर किया IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

Share this News:

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल से नक्सली हिंसा की एक और गंभीर घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा स्थित बाबूडेरा इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की एक टीम पर सुनियोजित हमला किया। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान, सुरक्षाबलों के पहाड़ी क्षेत्र में प्रवेश करते ही नक्सलियों ने घात लगाकर शक्तिशाली आईईडी विस्फोट किया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर केके मिश्रा, जवान रामकृष्ण घाघराई और मंटू कुमार घायल हो गए।

घायलों की स्थिति स्थिर, अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम को मौके पर रवाना किया गया और प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है। इसी दौरान नक्सलियों ने समीपवर्ती क्षेत्र में एक और लैंडमाइन विस्फोट कर पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दोहरे हमले से क्षेत्र में भय का माहौल है।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, तलाशी अभियान तेज

हमले के बाद पूरे सारंडा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि यह हमला सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती दबिश के प्रतिरोध में किया गया है। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी संभावित नक्सली गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *