भृगु संहिता के विशेषज्ञ ने बताया कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होते हैं। कई दावेदारों ने शुभ मुहूर्त के लिए संपर्क किया है। सब अपने नामांकन और चुनाव प्रचार के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त निकलवा रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि नामांकन के लिए रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, स्वाति, धनिष्ठा, शतभिषा, रेवती शुभ नक्षत्र हैं। राहु काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए राहु काल में नामांकन या चुनाव प्रचार न शुरू करने की सलाह दी जा रही है।
राहु काल में कार्य करने से बाधाएं आती हैं। प्रतिद्वंदी भारी पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन का राहुकाल डेढ़ घंटे का होता है। दावेदारों को सलाह दी जाती है कि रविवार को पान, सोमवार को दूध चावल, मंगलवार को गुड़, बुधवार को खड़ा धनिया, बृहस्पतिवार को जीरा, शुक्रवार को दही, शनिवार को अदरक का टुकड़ा खाकर निकलना शुभ होता है।
नामांकन के समय सफेद घोड़ा, सफेद बैल, गाय, हाथी, मछली, चिड़िया या मोर का दर्शन होना या उसका चित्र देखकर जाना शुभ होता है। अपनी ध्वजा नैनृत्य कोण में हो। दावेदार अपनी और चुनाव चिह्न की एक-एक फोटो घर के दक्षिण की दीवार पर लगा सकते हैं। उस पर जीरो वॉट का लाल बल्ब लगाना ठीक होगा।
राहुकाल
रविवार शाम 4.30 से 6.00 तक
सोमवार सुबह 7.30 से 9.00 तक।
मंगलवार दोपहर 3.00 से 4.30 तक।
बुधवार दोपहर 12.00 से 1.30 तक।
गुरुवार दोपहर 1.30 से 3.00 तक।
शुक्रवार सुबह 10.30 से दोपहर 12.00 तक।
शनिवार सुबह 9.00 से 10.30 तक।
14 अक्टूबर पुनर्वसु शाम को 5:29 के पहले करना बहुत बढ़िया रहेगा इस दिन राधा जयंती भी मनाई जाएगी।
15 अक्टूबर 2025 को पुष्य नक्षत्र में दिन में 2:44 के बाद से नामांकन करना शुभ रहेगा
16 तारीख को दिन में एक 26 के बाद मुहूर्त है
17 तारीख को एकादशी के दिन दिन में 1:19 के अंदर बहुत बढ़िया मुहूर्त
14 अक्टूबर को मेष मिथुन, कर्क, सिंह तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वाले प्रत्याशियों के लिए सुबह 10:50 से लेकर दोहपर 1:55 तक शुभ मुहूर्त रहेगा. 15 oct ko वृष, कन्या, मकर एवं मिथुन, तुला, कुंभ को छोड़कर सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा.
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को आर्द्रा नक्षत्र होने के कारण उत्तम नहीं माना जाएगा क्योंकि 100 भद्रा के बराबर एक आर्दा होती है इसलिए हमारे शास्त्रों में निषेध कहा गया है और वैसे भी 13 तारीख को सप्तमी तिथि है जो भद्रा तिथि कही जाती है
18 तारीख को शनिवार का दिन है एवं पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र है और हमारे शास्त्रों में तीनों पूर्व का निषेध किया गया है। तो शनिवार का दिन भी ठीक नहीं है और साथ-साथ में पूर्व नक्षत्र होने के कारण निषेध है और भद्र तिथि का योग है
ज्योतिष की शरण में पहुंच रहे प्रत्याशी नामांकन करने का दिन, समय और कपड़ों के बारे में राय ले रहे हैं।
नामांकन करने जाते समय वस्त्र –
मेष वृश्चिक सिंह राशी – लाल मैरून कलर साथ में केसर का तिलक लगाकर के जाएं
वृष तुला , सफेद अथवा क्रीम कलर का कुर्ता पहनकर के साथ-साथ में मलयागिरी चंदन लगाकर के जाएं
मिथुन कन्या हरित और हरा से मिलता हुआ वस्त्र कुर्ता पहनकर के जाएं
धनु मीन इन राशि वालों को पीले कलर का कुर्ता पहनकर के जाना चाहिए साथ-साथ में केसर का तिलक लगाए अथवा पीली हल्दी लगा सकते हैं
Makar AVN Kumbh Rashi Wale jaatko Ko , भूरा कलर का अथवा नेवी ब्लू वगैरा पहन सकते हैं
14 अक्टूबर को जिनका नामांकन में जाना है वह लाल कलर का वस्त्र अथवा मैरून कलर का वस्त्र अथवा ऑरेंज कलर का कुर्ता पहन सकते हैं केसर लगा करके जाएं साथ में थोड़ा सा गुड करके जाना है
15 तारीख को नामांकन करने वाले लोग कलर का वस्त्र अथवा हर से मिलता-जुलता कलर पहन सकते हैं साथ-साथ में गणेश जी को 108 दूर्वा चढ़ा करके जाएं थोड़ा सा धनिया का करके जाना है
16 तारीख को जो लोग जाएंगे पीले वस्त्र को पहनकर के जाएंगे अथवा पीले से मिलता जुलता कलर लाइट कलर पहन सकते हैं साथ में केसर का तिलक लगा करके जाना है और 108 केला बांट करके घर से निकलना है
17 तारीख को नामांकन में जाने वाले लोग कुछ सफेद कलर का कुर्ता अथवा क्रीम कलर का कुर्ता पहन सकते हैं और साथ-साथ में 11 किलो आटा और 11 किलो चावल का दान करके घर से निकलना है