सड़क और बिजली न मिलने पर फूटा दोनी इलाकों का गुस्सा, नहीं डाला एक भी वोट

Share this News:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जहां पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, वहीं पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के दोन इलाके से मतदान बहिष्कार की बड़ी खबर सामने आई है।

रामनगर अंतर्गत नौरंगिया दोन और बनकटवा दोन पंचायतों में लोगों ने विकास की कमी के विरोध में वोट नहीं डाला। जानकारी के मुताबिक, दोनों पंचायतों के कुल 19 मतदान केंद्रों पर लगभग 15 हजार मतदाताओं ने सड़क, पुल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण मतदान से दूरी बना ली।

दोन क्षेत्र के 22 गांवों में फैले 18 बूथों पर सुबह से सन्नाटा पसरा है। मतदाताओं ने साफ कहा है कि जब तक उनके गांवों में सड़क और बिजली नहीं पहुंचेगी, वे मतदान नहीं करेंगे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में करीब 15 से 20 हजार थारू आदिवासी मतदाता हैं। भौगोलिक दृष्टि से कठिन इलाके में बसे इन गांवों तक न तो सड़क पहुंची है और न ही पुल या बिजली की व्यवस्था ठीक से हो पाई है। क्षेत्र 22 नदियों से घिरा हुआ है, जिससे यहां विकास कार्य कर पाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।

इधर, प्रशासन ने मतदाताओं को मनाने की कोशिश तेज कर दी है। निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) अंजेलिका कृति ने बताया कि मतदान का समय शाम छह बजे तक निर्धारित है, इसलिए प्रशासन लगातार संपर्क में है और मतदाताओं को मतदान के लिए राज़ी करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share this News:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *