बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो रहा. धर्मेंद्र की तबीयत कैसी है, ये जानने के लिए फैंस बेताब है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनका निधन हो गया. हालांकि ये सारी खबरें फर्जी है और धर्मेंद्र का निधन नहीं हुआ है. एक्टर की बेटी ईशा देओल ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पिता अभी ठीक है और डॉक्टर्स की निगरानी में है. वहीं, हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को लेकर चल रही फेक न्यूज पर काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन की खबरों को किया खारिज
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जो कुछ हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है! जब कोई व्यक्ति इलाज का जवाब दे रहा हो और ठीक हो रहा हो, तो जिम्मेदार चैनल इस तरह की झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं? यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें..”
ईशा देओल बोलीं- मेरे पिता ठीक हो रहे
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर एक पोस्ट किया है. उनके पोस्ट के अनुसार, ‘मीडिया हद से ज्यादा एक्टिव है और झूठी खबरें फैला रही है. मेरे पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. पापा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.’ ईशा के इस पोस्ट से फैंस को बहुत राहत मिली है. सभी फैंस अब उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रहे है.










