झारखंड की चर्चित घाटशिला विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। खासतौर पर महिलाओं और युवाओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न 9 बजे तक 17.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखी जा सके। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को ही पोलिंग पार्टियों को पूरी तैयारी के साथ मतदान केंद्रों पर भेजा गया था। मतदान शुरू होने से पहले उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक मतदाता सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर तक मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और शाम तक भारी मतदान की संभावना है।










